नौतनवा: अब मणि खेमे का होगा हर चुनाव में पुरजोर विरोध: विकास दुबे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवा: अब मणि खेमे का होगा हर चुनाव में पुरजोर विरोध: विकास दुबे



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।

नगर निकाय चुनाव को लेकर नौतनवा में गहमागहमी में भारी उथाल पटक शुरू हो गया इसी क्रम में आज से नौतनवा में निकाय चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के दलबदल से समर्थकों का विरोध प्रारंभ शुरू हो गया है। भाजपा का दामन छोड़कर बसपा नेता पूर्व विधायक नौतनवा अमनमणि का दामन थामने वाले नेता का सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट से खफा मणि खेमा के प्रबल समर्थक रहे नौतनवा के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअधार दूबे के सुपुत्र वरिष्ठ समाजसेवी विकास दूबे अब मणि खेमा के विरोध में उतर गए हैं।

विकाश दूबे ने आज एक प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से कहा कि नगर निकाय ही नहीं सभी चुनाव में मणि खेमे का पुरजोर विरोध किया जाएगा। वही विकाश ने कहा कि, आज से ही हमने कमर कस लिया है।

विकाश दूबे ने यह भी कहा कि पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी ने मेरे पिताजी को पूरी तरह से आश्वस्त किया था कि नौतनवा नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए युवा नेता सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस सिंह राठौर को टिकट देकर चुनाव लड़ाएंगे, लेकिन आज एक नेता के वायरल पोस्ट ने मेरे दिल को काफी ठेस पहुंचाया है। ऐसे में मैंने संकल्प लिया है कि नगरपालिका चुनाव ही नहीं सभी तरह के चुनाव में मणि खेमें का प्रबल विरोध करूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.