वेतन कटौती से क्षुब्द रोडवेज चालक युवक 50 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा, जानिए क्या था मामला - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वेतन कटौती से क्षुब्द रोडवेज चालक युवक 50 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा, जानिए क्या था मामला


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

नगर पंचायत सोनौली बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस के पास अचानक गहमागहमी तेज हो गई जब लोगो ने देखा कोई व्यक्ति टावर पर बैठा हुआ है, इस व्यक्ति को लेकर काफी समय तक लोगो मे संसय की यथा स्थिति बनी रही।

बाद में ज्ञात हुआ कि, टावर पर चढ़ा यह व्यक्ति रोडवेज चालक है, जो नगर पंचायत सोनौली का निवासी है एवं संविदा पर रोडवेज बस चलाता है, मौके पर पहुचे परिजनों ने बताया कि, वेतन कटौती को लेकर परिवहन विभाग से नाराज चल रहा था, जिस कारण क्षुब्ध हो कर सुबह के समय टावर पर चढ़ गया।

मिली जानकारी के अनुसार सोनौली डिपो में कार्यरत सविदा कर्मचारी अख्तर सोनौली से गोरखपुर रूट पर बस चलाता है। बताया जा रहा है कि, वेतन में डीजल रिकवरी के पूर्व मामले को लेकर एआरएम ने रिकवरी करते हुए 2400 रुपए काट लिए। इस बात से नाराज चालक टावर पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा, मौके पर पहुची पुलिस ने चालक को समझा बुझा कर नीचे उतारी।

सोमवार की सुबह दस बजे सोनौली डिपो में संविदा चालक अख्तर वेतन में रिकवरी को लेकर इस कदर नाराज हुआ कि बीएसएनएल के 50 फिट ऊपर टावर पर चढ़ कर चिल्लाने लगा और वेतन वापस नही मिलने पर टावर से कूद कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। देखते ही देखते मुख्य मार्ग पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और उसे मनाने लगे।

सूचना पर पहुचे सोनौली थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुवे क्षुब्ध व्यक्ति को काफी समझाया जिस पर चालक नीचे उतरा और पुलिस ने राहत की सांस ली।

एआरएम सोनौली एनके चौधरी ने बताया कि संविदा चालक अख्तर के खिलाफ पूर्व एआरएम द्वारा डीजल की एक शिकायत में 2400 रुपए वेतन में काटे गए थे। जिसे माफ कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.