तस्करी का 210 बोरी गेहू बरामद
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल सीमा से सटे पगडंडियों पर एसएसबी और सोनौली पुलिस ने गस्त के दौरान नो मेंस लेंड के करीब लावारिस 210 बोरी गेहू बरामद कर सीज किया है।
शनिवार की सुबह सोनौली पुलिस और एसएसबी सरहद के पगडंडियों के निकट गस्त कर रहे थे इस दौरान भगवानपुर गांव जसवल के पास नो मेंस लेंड के करीब लावारिस हालत नेपाल भेजी जानी 210 बोरी गेहू बरामद हुआ।
कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया कि एक लावारिस 210 बोरी गेहू बरामद कर अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम को सौप दिया गया है।
Post a Comment