एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा बरामद की तस्करी का कपड़ा बरामद
विजली कटौती से तस्कर मालामाल, सुरक्षा एजेंसियां बे-हाल
प्रथम 24 न्यूज डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुवे तस्करों ने भारी मात्रा के तस्करी को अंजाम देने के फिराक में लगे थे कि, सरहद पर सचल प्रहरी बनी एसएसबी एवं पुलिस जवानों की मुस्तैदी से कपड़े की भारी खेप को सीमा पर ही बरामद कर लिया हालांकि, अंधेरे का लाभ उठाते हुवे तस्कर भागने में सफल रहे।
मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी की 22वीं बटालियन के जवानों ने रविवार को भारत से नेपाल जा रहे तस्करी के कपड़ा को बरामद करते हुवे उसे कस्टम विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौप दिया। वही अंधेरे का लाभ उठाते हुवे तस्करों के गुर्गे भागने सफल रहे।
एसएसबी सेनानायक एल बी उपाध्याय का बताना है कि जवानों ने बार्डर पिलर संख्या 518/24 के पास गश्त के दौरान तस्करी के आरोप में दो साईकिल व चार बंडल कपड़ा लावारिस हालत में बरामद किया है। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग के सिपुर्द कर दिया गया हैं।
Post a Comment