पर्यावरण की रक्षा करना हमारा कर्तव्य --- खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय
भागीरथी कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का हुआ समापन
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
भागीरथी कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण विषय पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर रहे।
प्राथमिक विद्यालय तेन्दूही में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सातवें व अंतिम दिन मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय ने कहा कि हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे तो पर्यावरण हमारी रक्षा करेगा।
एक बृक्ष दस पुत्र समान की कहानी को चरितार्थ करते हुए आप सभी जिम्मेदार होकर, पर्यावरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनायें। पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। भागीरथी कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव राय ने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए। महाविद्यालय के प्रवक्ता शकील सिद्दीकी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। इस पर हम सभी का विशेष ध्यान होना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन सरवरे आलम ने किया। प्राथमिक विद्यालय तेन्दूही में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा कार्यक्रम के निर्देशक सरवरे आलम ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम अधिकारी रहमत अली, सरवरे आलम , जिला पंचायत सदस्य अनवर अली, अजय त्रिपाठी मसऊद आलम, शकील सिद्दीकी, मुजफ्फर हुसैन, मायापति चौधरी प्रधानाध्यापक, शाकीरा खातून सहित सभी स्वयं सेवक स्वयं सेविका उपस्थित रहे।
Post a Comment