सोनौली: दो दिनों से बदला मौसम, किसानों के माथे पर चिंता की लकीर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: दो दिनों से बदला मौसम, किसानों के माथे पर चिंता की लकीर



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली/रतनपुर महराजगंज।

पिछले दो दिनों से शाम को अचानक मौसम ने बदला रूख, शीतलहर से सिहमे लोग, बर्फीली हवाओ ने लौटाई शीत ऋतु, रवि की फसल को लेकर किसान चिंचित दिखे।

नगर पंचायत सोनौली में अचानक दो दिनों से शाम को बर्फीली हवाओ ने गर्म मौसम में शीतऋतु का आभास करा दिया। एक तरफ जहां दिन भर हल्की ठंडी हवाओं ने सिहरावन पैदा किया वही शाम 6 बजते ही बर्फीली हवाओ ने शरीर को सिहरावन का एहसास करा दिया।

मौसम विभाग की माने तो बरसात के साथ ओलावृत्ति के आसार बन रहे है, हालांकि सोनभद्र के ओलावृत्ति ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है।

बताते चले कि, रवि की फसल पकने को तैयार है, वही कुछ तो अगले 10 से 15 दिनों में काटने के कतार में है, चिंता का विषय यह है कि, अगर बरसात हुवे तो गेंहू की फसल बर्बाद हो जाएगा वही अगर ओलावृत्ति हुई तो पूरी खड़ी फसल बर्बाद हो जाएगा, जिसको लेकर किसानों ने भारी चिंता व्यक्त की है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.