तस्करी का कास्मेटिक समान बरामद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तस्करी का कास्मेटिक समान बरामद



सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के पगडंडियों पर पुलिस ने गस्त के दौरान 5 कार्टून विदेशी कास्मेटिक पाउडर बरामद कर सीज किया है। तस्कर साइकिल छोड़कर नेपाल की तरफ भाग गए।

शुक्रवार की सुबह सोनौली पुलिस ने एसएसबी रोड पिलर नम्बर 518/2 के पास गस्त कर रही थी। इस दौरान टीम को दो साइकिल पर कुछ लोड कर नेपाल की तरफ से आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास या तो दोनो साइकिल भारत की सीमा में फेंक कर नेपाल की तरफ भाग गए।

कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया पाँच कार्टून ने विदेशी कास्मेटिक पाउडर बरामद किया गया है। सीज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम को सुपुर्द किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.