सीमा पर ढाई किलो चरस के साथ युवक गिरफ्तार
सोनौली सीमा से भारत की तरफ डिलेवरी देने जा रहा था युवक
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज
भारत नेपाल सीमा सोनौली से सटे बेलहिया बस पार्क के पास रूपनदेही जिले की पुलिस ने एक युवक के पास ढाई किलो चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। युवक सोनौली के रास्ते भारतीय सीमा में डिलेवरी देने जा रहा था। जिसे नेपाल पुलिस ने बार्डर पर ही गिरफ्तार कर लिया।
जिला पुलिस कार्यालय रूपनदेही पुलिस डीएसपी श्यामू आर्यल ने बताया कि सरहद पुलिस कार्यालय बेलहिया की पुलिस सीमा पर आने जाने वालों पर निगरानी कर रही थी। इस दौरान एक युवक बेलहिया बस पार्क से सोनौली भारत की तरफ जा रहा था। सन्देह होने पर पुलिस टीम ने उसे रोक लिया और उसकी तलासी लेने पर ढाई किलो चरस बरामद किया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम ललसारा धरती निवासी निसिखोला वार्ड नम्बर 06 बागलुंग नेपाल बताया। चरस के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ किया जा रहा है।
Post a Comment