संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के मामले में पांच नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट: सुनिल कुमार
पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी फरेंदा के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी पुरन्दरपुर उमेश कुमार के स्वयं निर्देशन में थाना स्थानीय पर 06/03/023 पंजीकृत मु0अ0 71/023 धारा 498ए,504,302 भदवि से संबंधित वांछित अभियुक्तों को पुरन्दरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मानिक तलाब टोला भोतहा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हुई थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जिसमें वादी के तहरीर पर मुकदमा 6/3/23 में पंजीकृत हुआ था जिसमें अभियुक्तों की तलाश चल रही थी , जिस में वांछित अभियुक्तों विद्या सागर साहनी पुत्र श्री निवास सहानी, श्रीनिवास सहानी पुत्र केदार, विद्यमान साहनी पुत्र श्री निवास, विंध्यवासिनी पुत्री श्री निवास व बहुता देवी पत्नी श्री निवास निवासी गण मानिक तलाब टोला भोतहा थाना पुरन्दरपुर जिला महराजगंज के द्वारा अपनी ही बहू सीमा उम्र करीब 28 वर्ष को प्रताड़ित करते व गालियां देते हुए मार पीट कर साड़ी के फंदे से पेड़ में टांग देने के संबंध में वादी मुकदमा सुन्नर साहनी के तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें अभियुक्त गण वांछित चल रहे थे,जिनको आज दिनांक 7/3/23 को मोहनपुर से पुरन्दरपुर पुलिस टीम थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर उमेश कुमार,सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार,का0 हरि प्रताप यादव, कांस्टेबल कैलाश सरोज म0 कांस्टेबल प्राची चौबे द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर उमेश कुमार ने कहा कि चल रहे वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाई कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
Post a Comment