होनहार ने स्वर्ण पदक जीत ब्लॉक और जिले का नाम किया रोशन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

होनहार ने स्वर्ण पदक जीत ब्लॉक और जिले का नाम किया रोशन



संवाददाता: धीरज वर्मा 
झुलनीपुर/निचलौल महराजगंज।

निचलौल तहसील क्षेत्र में चल रहे क्रीडा प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर असफाक ने गांव व जिले का मान बढ़ाया, इस अवसर पर होनहार खिलाड़ी असफाक को बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।

मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय गोसाईपुर के छात्र अशफाक ने 33 वी राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुवे दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर ब्लॉक व जिले का नाम रौशन किया।

ग्राम पंचायत बढ़या फार्म निचलौल महराजगंज के निवासी स्वर्ण पदक विजेता अशफाक के पिता महबूब आलम अपने बेटे को जीत पर बधाई दी और बताया कि पूरे गांव ज्वार सहित परिवार मे खुशी का माहौल हैं, वही विजेता के बाबा मुनीब अंसारी ने बताया कि यह सब मेहनत का फल है।

वहीं विद्यालय के तरफ से अध्यापकों ने तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अशफाक को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की यह जानकारी विद्यालय के अध्यापक नंदेश्वर शर्मा ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.