सोनौली ब्रेकिंग न्यूज़: भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद एक गिरफ्तार, दो मेडिकल स्टोर सीज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली ब्रेकिंग न्यूज़: भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद एक गिरफ्तार, दो मेडिकल स्टोर सीज



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

स्थानीय एसएसबी रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर की दुकान पर एसएसबी पुलिस और ड्रकस इंस्पेक्टर की सयुक्त छापेमारी के दौरान दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार की दोपहर स्थानीय कस्बे के एसएसबी रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर पर चौकी प्रभारी अंकित सिंह, एसएसबी इंस्पेक्टर जयंत घोष, ड्रग इंस्पेक्टर  जनपद महराजगंज शिव कुमार नायक द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान, सेवा फार्मा मेडिकल स्टोर मे कोडिप्रेश सिरफ, टैबलेट नाइट्रावेट, टैबलेट प्रॉक्सीवान प्लस, टैबलेट प्राक्सिकोसपाक्स, डाइजापाम इंजेक्शन, टेलेजेस्की न्यूजेक्शन, बरामद हुआ, मौके से संचालक सरफराज खान पुत्र मोहम्मद मारूफ निवासी वार्ड नंबर 1 अम्बेडकरनगर (सुकरौली) सोनौली को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान पिपरहिया चौराहा थाना सोनौली के पास उक्त टीम द्वारा दो और मेडिकल स्टोर को लाइसेंस नही होने के कारण सीज किया गया।

कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि अबैध रूप से चल रहे दो मेडिकल स्टोर सीज कर प्रतिबंधित दवाएं रखने के आरोप में सरफराज पुत्र मोहम्मद मारूफ के खिलाफ थाना सोनौली मे मु. अ. सं 39/23 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट मे अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के लिए चालान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.