भारतीय बूमरैंग खिलाड़ी एवं बूमरैंग निर्माता, डैनियल जोशुआ ने बिल्कुल नए अंदाज में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस। - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारतीय बूमरैंग खिलाड़ी एवं बूमरैंग निर्माता, डैनियल जोशुआ ने बिल्कुल नए अंदाज में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस।



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

विश्व भर में जहां 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा था। विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे महिलाओं ने समाज को आगे बढ़ाने मे अहम भूमिका निभाई है और इसीलिए 8 मार्च को संयुक्त राष्ट्र संघ ने महिलाओं को समर्पित किया है।

विश्वभर मे संस्कृतिक, राजनीतिक, खेल, शैक्षिक, विज्ञान, तकनीक इत्यादि अन्य कई क्षेत्रों मे देश दुनिया में नाम रौशन कर रही महिलाओं को विभिन्न संस्थानों एवँ लोगों द्वारा अलग अलग तरीकों से सम्मानित किया जाता है।

इसी कड़ी में भारत के बूमरैंग खिलाड़ी, कोच एवं निर्माता डैनियल जोशुआ तथा उनके सहपाठी बूमरैंग खिलाडियों ने भी एक नए अंदाज में विश्वभर की महिला बूमरैंग खिलाडियों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।

बताते चलें कि डैनियल्स बूमरैंग की टीम ने विश्वभर की जानी मानी बूमरैंग महिला खिलाडियों की तस्वीर वाले एक अनूठे हस्तनिर्मित बूमरैंग को हवा मे उड़ाकर महिलाओं को समर्पित किया। इन महिलाओं मे भारतीय बिटियां भी शामिल हैं। 
पिछले वर्ष फ्रांस मे आयोजित बूमरैंग वर्ल्डकप मे भारत की ओर से शामिल भारतीय बूमरैंग खिलाड़ी सुनील ऊइके ने भी महिलाओं को बधाईयाँ देते हुए कहा कि जैसे बूमरैंग पलट कर वापस आता है, उसी तरह हर खुशियां जो हमारी माता, बहने और बेटियां हम सब से बांटती हैं पलट कर उनके पास वापस लौटाना हमारी जिम्मेदारी है।

लगभग 2 दर्जन से अधिक बच्चों को बूमरैंग कोचिंग दे रहे बूमरैंग खिलाड़ी जॉनसन जोशुआ ने अपनी महिला खिलाड़ियों को चाॅकलेट देकर उन्हें बधाईयाँ दीं l
देशभर में डैनियल से जुड़े बूमरैंग खिलाड़ी एवँ प्रमोटर में झारखंड से शिशिर, लखनऊ से गौरव सिंह और जय सिंह राठौर, दिल्ली से हर्ष मैसी,  कर्नाटक से जॉर्ज समूएल, नेपाल बॉर्डर से अभिषेक और फारूख संग अन्य कई लोगों ने महिला दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दीं।

बता दें कि बूमरैंग, जंगल बुक की कहानी के किरदार मोगली का पंजा के नाम से काफी मशहूर रहा है जिसे हवा मे फेंकने के बात पलटकर वापस आ जाता है। 

बूमरैंग जगत मे इस अनूठे पहल की काफी चर्चा भी हो रही है और साथ ही सराहना भी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.