SONAULI BORDER NEWS: प्रतिबंधित दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा जेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

SONAULI BORDER NEWS: प्रतिबंधित दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा जेल


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली।महराजगंज

भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर की पगडंडियों पर सोनौली पुलिस ने गस्त के दौरान नेपाल से भारत मे प्रवेश के दौरान एक बाइक सवार युवक के पास प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।

कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के पगडंडियों पर गस्त के दौरान श्याम काट बगीचे के निकट पुल की तरफ से एक बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया।

पुलिस टीम को देखकर वह पुल पर ही बाइक धुमाने लगा अपराधी होने की आशंका में पुलिस टीम युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया और भागने का कारण पूछा तो उक्त युवक ने बताया कि उसके पास नशीली दवाएं है।

औषधि निरीक्षक शिव कुमार नायक की उपस्थिति में युवक की जाच किया गया। तो उसके जेब से  दो कम्पनी की प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद आलम पुत्र अब्दुल निवासी दोगहरा भैरहवा नेपाल बताया और बताया कि वह यह दवाइया नेपाल से लाकर भारत मे बेचता है। कोतवाल सोनौली ने बताया कि युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.