नेपाल: दुकान खाली होने की सूचना पर भड़के व्यवसायी दिया प्रदर्शन की चेतावनी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपाल: दुकान खाली होने की सूचना पर भड़के व्यवसायी दिया प्रदर्शन की चेतावनी



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
बेलहिया- रूपनदेही

भारत नेपाल सीमा सोनौली से सटे भैरहवा भन्सार बेलहिया कार्यालय के सामने दुकानदारों को खाली कराए जाने की सूचना पर भड़क उठे और एक सभा कर प्रदर्शन की चेतावनी दिया।

सोमवार की शाम भैरहवा भन्सार कार्यालय के ठीक सामने महानगर पालिका भैरहवा का पार्किंग और 25 कमरों की दुकान है। सोनौली शून्य से बुटवल 25 किमी छ लेन की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।

जिसको लेकर यात्रियों के लिए भैरहवा भन्सार कार्यालय का गेट भन्सार भी खाली होने है। यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए भन्सार विभाग ने नगर पालिका से उक्त 25 कमरे किराए पर लेने के लिए बात की। जिसकी सूचना व्यापारियों को मिलते ही व्यवसायी भड़क गए और बेलहिया सधर्ष समिति के बैनर लगा कर एक प्रेस वार्ता प्रदर्शन की चेतावनी दिया।

इस दौरान पर्यटन व्यवसायी श्रीचन्द्र गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली है कि सड़क निर्माण के कारण भैरहवा भन्सार कार्यालय का गेट यात्री शाखा का तोड़ा जाना है। जिसको लेकर नगरपालिका प्रशासन से भन्सार विभाग हम व्यापारियों की दुकान मांगे जाने की सूचना मिली है। जिसे हम खाली नही करेंगे। बेलहिया गांव समाज सहित सभी व्यापारियों ने भन्सार विभाग को दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग किया है। इस मौके पर उज्ज्वल पोखरेल, सुरेंद्र झेत्री, संजना शर्मा, प्रदीप कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.