बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान जोधपुर से संतोष चौधरी को किया सम्मानित
संवाददाता रणजीत जीनगर
जोधपुर: आज बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान की ओर से शास्त्री सर्किल स्टील भवन जोधपुर में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य व बाबा रामदेव मेले में सेवा ,365 दिन भजन संध्या में जीव सेवा, शिक्षा, योग ,रक्तदान में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
करण सिंह राठौड़ ने बताया कि संतोष चौधरी को बालिका शिक्षा, गोसेवा, रक्तदान, योग व समाज में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया संतोष चौधरी निजी विद्यालय में प्रधानाध्यापिका होने के तौर पर बालिका शिक्षा को निशुल्क शिक्षा व पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करवाती है।
Post a Comment