सोनौली रामजानकी मंदिर प्रांगण में 15 वर्ष बाद पुनः एक फिर शुरू हो रहा रामलीला मंचन...महंत बाबा शिवनारायण दास जी महाराज
👉 कलश शोभायात्रा के साथ कल से शुरू...महंत बाबा शिवनारायण दास
👉 रामजानकी मंदिर से श्यामकाठ रोहिणी नदी तक
👉 हजारो लोग होंगे उपस्थित... पुजारी शिवम बाबा
👉 नगर के 14 वार्डो में बंटा निमंत्रण पत्र
👉 नगर के पड़ोसी गांव के लोग लेंगे हिस्सा
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स:
सोनौली/महराजगंज उत्तर प्रदेश
भारत नेपाल के सीमाई कस्बा टोला सोनौली ग्रामसभा जुगौली के रूप में प्रख्यात वर्तमान आदर्श नगर पंचायत सोनौली के रामजानकी मंदिर में वर्षों तक शारदीय नवरात्र के पावन मौके पर रामलीला मंचन का आयोजन किया जाता रहा है मगर पिछले 15 वर्षों से किन्ही कारणों से रामलीला मंचन का आयोजन नही हो सका था।
मंदिर परिसर में नवनिर्मित भगवान भोले नाथ के मंदिर के उद्घाटन एवं वार्षिकोत्सव के मौके पर हुई एक बैठक में नगर के प्रबुद्ध जनों की मांग को देखते हुवे रामजानकी मंदिर के महंत बाबा शिवनारायण दास जी के अथक प्रयास से पुनः एक बार फिर नगर के लोगो को रामलीला मंचन का रसपान करने का सुभावसर प्राप्त होने जा रहा है।
महंत बाबा शिवनारायण दास जी ने बताया कि, कलश यात्रा कल सुबह से निकाली जाएगी, महंत ने बताया कि, कलश यात्रा मंदिर परिषर से चल कर श्यामकाठ गांव के पास रोहिनी नदी तक जाएगी, वही कलश यात्रा में हजारों लोगों की उपस्थिति होनी है, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
पूर्व विदित हो कि, नगर पंचायत सोनौली के रामजानकी मंदिर परिषर में नवनिर्मित शिव मंदिर का भब्य उद्घाटन की तैयारियां जोर शोर के साथ चल रही है, मंदिर में लाइट, सजावट पूरी तरह हो गया है।
Post a Comment