नौतनवां में पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार से पत्रकारों में भारी आक्रोश, प्रशासन ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
बीते रविवार को टैम्पू चालक और बस चालक वालों में मारपीट हो रहा था। इसी दौरान नौतनवां तहसील क्षेत्र के पत्रकार सरवन यादव भी वहां मौजूद थे। इस दौरान वहाँ पत्रकार ने भी बीच बचाव के लिए प्रयास किया तो उन्हें भी लोग मारने लगे। उसके बाद एक पुलिस कर्मचारी ने थाने पर लाकर उक्त पत्रकार से अभद्रता की। आरोप है कि पुलिस ने पत्रकार को थप्पड़ भी मारा। इसके बाद जब यह बात पत्रकार ने अन्य पत्रकारों को बताई तो तत्काल ज़ी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार अमित त्रिपाठी के अध्यक्षता में नगर क्षेत्र में दर्जनों पत्रकारों ने एक बैठक कर पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार की कड़ी आलोचना की। और मामले की सूचना महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ को भी टेलीफोन से दी। वरिष्ठ पत्रकार ने एसपी को मामले से अवगत कराते हुए बताया कि पत्रकारों की मांग है कि पत्रकार से अभद्रता के मामले की जांच कराकर दोषी के ऊपर कार्यवाही की जाय।
इस मामले में पत्रकारों ने नौतनवां तहसील में एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा और सीओ अनुज कुमार सिंह को ज्ञापन भी दिया। दोनों अधिकारियों ने तत्काल मामले की जांच कराकर दोषी के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अमित त्रिपाठी, अतीक अहमद, सुनील पांडेय, अंगद शर्मा, राजेश जायसवाल, धर्मेंद्र चौधरी, श्री चन्द बरनवाल, अरविंद त्रिपाठी, मनोज पांडेय, सुदेश त्रिपाठी, संजय कुमार, विजय चन्द बरनवाल, अजय जायसवाल, राजा अग्रहरी, गुड्डू जायसवाल, विजय चौरसिया, विजेंद्र पांडेय आदि पत्रकार मौजूद रहे।
Post a Comment