कुंचौली के 4 स्काउट्स जयपुर में राज्यपाल से लेंगे पुरस्कार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कुंचौली के 4 स्काउट्स जयपुर में राज्यपाल से लेंगे पुरस्कार



संवाददाता रणजीत जीनगर
कुंभलगढ़ - राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वधान में  आयोजित  राज्य पुरस्कार समारोह 2023 का आयोजन दिनांक 20 से 23 फरवरी 2023 तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा जयपुर पर किया जा रहा है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य उमेश कुमार सर्वा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली के शारीरिक शिक्षक व सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) राकेश टॉक के नेतृत्व में विद्यालय के चार स्काउट्स पेमाराम भील, भरत लाल नाई,पवन सिंह चदाणा व गणेश लाल भील राज्य पुरस्कार  समारोह 2023 जयपुर में भाग लेने के लिए 19 फरवरी को कुंचौली से  रवाना होंगे।


 सहायक लीडर ट्रेनर(स्काउट) राकेश टॉक ने जानकारी देते हुए बताया कि राजसमंद जिले से सत्र 2022-23 में जिला स्तर पर  नवम्बर 2022 में आयोजित राज्य पुरस्कार जांच शिविर में जिले से 105 स्काउट्स ने भाग लिया था उनमें से स्थानीय संघ -कुम्भलगढ़ के कुंचौली विधालय से 4 स्काउट्स का चयन राजसमंद जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है।

 ये स्काउट्स राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा जयपुर में  बैडन पॉवल दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह 22 फरवरी 2023 में मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल महोदय कलराज मिश्र, अध्यक्ष माननीय शिक्षा मंत्री बी .डी .कल्ला से राज्यपाल अवार्ड प्राप्त करेंगे।

श्री टांक के नेतृत्व में  अब तक 107 स्काउट्स  राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हैं। कुंचौली से पूर्व में भी नरेंद्र सिंह चौहान, प्रवीण खटीक, किशन सिंह, भगवती लाल भील, देवेंद्र सिंह डुलावत, शंभू सिंह चदाणा व सुरेश कुमार भील राज्यपाल महोदय से समारोह में प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हैं ।कुंचौली से चयनित स्काउट्स  का चयन होने पर उन्हें विद्यालय परिवार व गांववासियों ने शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.