GORAKHPUR-FAIZABAD MLC ELECTION 2023: रतनपुर नौतनवा ब्लॉक पर विधान परिषद सदस्य (MLC) को लेकर मतदान स्थल पर पहुचे स्नातक, कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान
नौतनवा महराजगंज।
जम कर बरसे MLC पर वोट, खबर लिखे जाने तक नौतनवा ब्लॉक के रतनपुर सभागार में 300 से अधिक मतदान हो गए थे, बताया जा रहा है कि, सूचीबद्ध वोटरों में 600 वोट पड़ेंगे, वही पार्टी के लोगो ने जनसंपर्क कर स्नातक वोटरों को अपने खेमे में जोड़ते नजर आए।
बताते चले कि, भाजपा और सपा एवं जनता समता पार्टी के बाद 21 निर्दल प्रत्याशी है स्नातक MLC चुनाव मैदान में है। वही आज 13078 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, नौतनवा ब्लॉक के सूचीबद्ध वोटरों में 600 वोट पड़ने के आसार,
इस दौरान रतनपुर ब्लॉक में सपा और भाजपा समर्थकों ने कैम्प लगा कर स्नातक वोटरों को क्रमांक संख्या एवं मतदान के लिए पर्ची वितरण किया गया।
वही कुछ लोगो के नाम छूट जाने के कारण को लेकर चर्चा सुनी जा रही थी, जबकि कुछ आवेदकों ने बताया कि स्नातक नामावली में जिनका नाम छूट गया है, उनका पंजीयन समय से नही हुआ और कुछ का नामांकन इस लिए सूचीबद्ध नही किया जा सका कि, एन मौके पर स्नातक फार्म में संशोधन और बदलाव किया गया था।
भाजपा बूथ पर वही देवेन्द्र प्रताप सिंह के समर्थन में पूर्व विधायक प्रत्याशी समीर त्रिपाठी, नौतनवा चेयरमैन प्रत्याशी जितेन्द्र जायसवाल, बबलू सिंह, सोनौली चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल गुप्ता, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, भाजपा मण्डल मंत्री सुभाष यादव, सत्येन्द्र नाथ सिंह, नरेन्द्र तिवारी आदि की उपस्थिति देखी गई।
वही करुणा कान्त मौर्य के समर्थन में समाजवादी पार्टी के बूथ पर विधानसभा नौतनवा अध्यक्ष बलराम यादव, जिला सचिव महराजगंज राजू दूबे, लोहिया वाहिनी नि. वर्तमान प्रदेश सचिव संजय कन्नौजिया, जिला सचिव निर्वाचन विक्रम यादव, रंजीत यादव, अजय यादव, कमलाकांत यादव, बबलू यादव, अनिल यादव आदि की उपस्थिति रही।
जबकि निर्दल प्रत्याशियों के एक भी कैम्प रतनपुर नौतनवा ब्लॉक में नजर नही आएं।
Post a Comment