वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भामाशाह ने विद्यालय को किया फर्नीचर भेट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भामाशाह ने विद्यालय को किया फर्नीचर भेट



संवाददाता रणजीत जीनगर

चारभुजा:-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तेजा का गुड़ा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य मदनलाल चौहान व उमरवास प्रधानाचार्य जय प्रकाश स्वामी की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी कुंभलगढ़ के संदर्भ व्यक्ति पृथ्वी सिंह झाला, रूप नारायण सेवा सहकारी समिति सेवंत्री के अध्यक्ष प्रभु दास वैष्णव, उमरवास सरपंच प्रतिनिधि संपत राम गमेती, गणेश राम बुनकर थे। 

विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, राजस्थानी संगीत, मेवाड़ी गीतों पर विद्यार्थियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भामाशाह कालागुमान निवासी पप्पू सिंह रावत ने ₹51000 का फर्नीचर विद्यालय को भेंट किया। गत वर्ष नवोदय विद्यालय में चयनित, स्काउटिंग, अनुशासन, पर्यावरणीय कार्य, कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का तिलक, माला ऊपरना व मोमेंटो से स्वागत किया गया।

 इस अवसर पर भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय का भौतिक विकास कराने वाले अध्यापक अशोक कुमार का अतिथियों द्वारा तिलक, उपरना, मोमेंटो प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिवादन किया। संस्था प्रधान शिवपाल यादव ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का सम्मान व आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में आरेट प्रधानाचार्य कुबेर सिंह सोलंकी, सुरेश जाटव, पवन कुमार, ओमाराम, किरसन कुमार, ओमप्रकाश सहित पीईईओ क्षेत्र के समस्त अध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अशोक कुमार ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.