माता पिता की सेवा ईश्वर से है --रामप्रकाश सिंह पूर्व प्रमुख - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

माता पिता की सेवा ईश्वर से है --रामप्रकाश सिंह पूर्व प्रमुख



तहसील प्रभारी सुबास चंद्र यादव की रिपोर्ट

 माता पिता की सेवा ईश्वर सेवा है और हनुमान चालीसा पाठ के बराबर है। बेटा माता पिता का हाल चाल पूछ ले तो मां बाप का कष्ट दूर हो जाता है।

उक्त बातें आधारशिला वृद्धा आश्रम गनेशपुर में रह रहे बुजुर्गो को कम्बल और गुलाब का फूल देकर सम्मानित करने के  पश्चात पूर्व प्रमुख रामप्रकाश सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि मां बाप का दिल दुखाने वाले बेटे का पूरा जीवन अन्धकारमय हो जाता है। मानव सेवा से सर्वोपरि सेवा कोई नहीं है। प्रवन्धक प्रदीप कटियार एक लायक पुत्र बनकर इतने माता पिता की सेवा कर रहे हैं।

अंत में उन्होंने कहा कि वृद्धा आश्रम गनेशपुर में पहली बार आकर हम द्रवित है। जाते-जाते उन्होंने वृद्धा आश्रम को एक अदद लाउडस्पीकर दिया और कहा कि वृद्धा जनों के लिए कोई जरूरत पड़े तो हमें एक बार अवश्य याद  कर लिजियेगा।  बतौर विशिष्ट अतिथि रविन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि आधारशिला वृद्धा आश्रम गनेशपुर दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों को छू रहा है।

 इसके पश्चात आधार शिला वृद्धा आश्रम गनेशपुर के प्रबंधक प्रदीप कटियार ने पूर्व प्रमुख रामप्रकाश सिंह को स्मृति चिन्ह व शाल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दूबे को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान विभुति पाण्डेय, वीरेंद्र पाण्डेय इम्तियाज अहमद,अमित रावण, अंकित दूबे डॉ उमाशंकर,अभय शाही, प्रेम जयसवाल, प्रशांत श्रीवास्तव,व बब्लू श्रीवास्तव सहित आधार शिला वृद्धा आश्रम गनेशपुर के कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ और संचालन जहां पूर्व सभासद देवीशरन दूबे ने किया तो वहीं अध्यक्षता ध्रुव कुमार मिश्र ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.