आदर्श नगर पंचायत सोनौली के रामजानकी मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित भगवान भोलेनाथ की मन्दिर में शिवलिंग स्थापना एवं पूजनोत्सव पर बैठक सम्पन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आदर्श नगर पंचायत सोनौली के रामजानकी मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित भगवान भोलेनाथ की मन्दिर में शिवलिंग स्थापना एवं पूजनोत्सव पर बैठक सम्पन्न



 501 कलश के साथ शुरू होगा भव्य कलश यात्रा

 नगर में विशाल शोभायात्रा की योजना तैयार

 एक हजार माता बहनों को आमंत्रित किया जाएगा

 10 फरवरी दिन शुक्रवार से 18 फरवरी शनिवार तक कार्यक्रम

एक फिर शुरू होगा नगर में रामलीला मंचन



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

राम जानकी मंदिर में आज देर शाम को नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों, समाजसेवियों एवं भक्तगण की उपस्थिति में रामजानकी मन्दिर के महंत बाबा शिवनारायण दास जी महाराज ने बैठक आहूत की, इस मौके पर मंदिर प्रांगण में बाघम्बरधारी भगवान भोले नाथ की नवनिर्मित मन्दिर में शिवलिंग एवं भगवान भोलेनाथ के सम्पूर्ण परिवार की मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा व पूजनकार्य पर तिथि निश्चित किया गया।

बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों की सहमति से कलश यात्रा से लेकर पूर्णाहुति तक की कार्यशाला की समीक्षा करते हुवे नौ-दिवासिय कार्ययोजना तैयार किया गया, जिसमे प्रथम दिवस कलश यात्रा, द्वितीय दिवस पञ्चाङ्ग पूजन, मंडप प्रवेश, देवपूजन, तृतीय दिवस में अग्नि स्थापना एवं मूर्ति संस्कार, चतुर्थ-पंचम-षष्टम-सप्तम दिवस में मूर्ति संस्कार/पूजन/हवन, अष्टम दिवस में प्राणप्रतिष्ठा, नवम दिवस में महाभिषेक एवं पूर्णाहुति कार्यशाला तय हुआ।

बैठक में नगर के लोगो से आवाह्न किया गया कि, सम्पूर्ण नगर के धर्मप्रेमी इस कलश यात्रा को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने को संकलित हो। वही बैठक में भक्तों की मांग पर नगर में रामलीला मंचन आयोजन पर विचार बना है।

बैठक में विजय रौनियार एवं कृपाशंकर मद्धेशिया की अगुवाई में मंदिर कार्यक्रम के सभी कार्यो की समीक्षा करते हुवे एक संरक्षक समिति का गठन करते हुवे सभी को कार्यभार दिया गया है।

बैठक में मुख्य रूप से व्यावसायी प्रेम जायसवाल, भाजपा नेता प्रेम जायसवाल, जय सिंह मद्धेशिया, रामबचन गुप्ता, रामजीत प्रसाद प्रजापति, बैजू यादव, राजकुमार नायक, राहुल मद्धेशिया, भोलाराम शर्मा, गणेश जायसवाल, मुराली मद्धेशिया, धर्मेन्द्र जायसवाल, पत्रकार उमाकान्त मद्धेशिया, मनोज मद्धेशिया, कृष्णा जायसवाल आदि की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.