मदरसा जामिया रिजविया नूरुलवलूम महराजगंज के बच्चों द्वारा श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मदरसा जामिया रिजविया नूरुलवलूम महराजगंज के बच्चों द्वारा श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई

इस रैली का निरीक्षण जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व उपजिलाधिकारी सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे 



यूपी प्रभारी नसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट

नेता जी सुवाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित मदरसा जामिया रज़वीया नुरुल उलूम सिविल लाइन के कक्षा 08 एवं इससे ऊपर के छात्रों द्वारा रैली निकाल कर रोडवेज बस स्टेशन के सामने मुख्य सड़क के बायीं तरफ (सडक के बाएं किनारे ) सड़क सुरक्षा श्रृंखला बनायी गयी जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय, एवं उप जिलाधिकारी महोदय सदर सहित अधिकांश जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया गया l मदरसा छात्रों द्वारा बनायी सड़क सुरक्षा श्रृंखला में मदरसे के अधिकांश शिक्षकगण भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.