आदर्श नगर पंचायत सोनौली में स्वास्थ्य उपकेन्द्र का हुआ शुभारम्भ, प्रसव के लिए उपयुक्त सुविधा उपलब्ध
संवाददाता-असलम खान
सोनौली महराजगंज।
जन समस्याओं को देखते हुवे नगर पंचायत सोनौली के कस्बे में आज स्वास्थ्य उपकेन्द्र का हुआ शुभारम्भ, इस मौके पर अधिक्षक डॉक्टर अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य उपकेन्द्र का रिबन काट कर उद्घाटन किया।
जानकारी देते चले कि, प्रसव के लिए महिलाओं को अभी तक 8 किमी दूर नौतनवा व 13 किमी सीएचसी पर आश्रित होना पड़ता था, समस्याओं को देखते हुवे डॉक्टर राजीव शर्मा के प्रयास से अब सोनौली के ही नही बल्कि आसपास के महिलाओं को प्रसव के लिये बाहर नही जाना पड़ेगा।
डॉक्टर राजीव शर्मा ने बताया कि, नगर में प्रसव को लेकर भारी समस्या आ रही थी जिसे देखते हुवे नगर में एक स्वास्थ्य उपकेन्द्र का शुभारम्भ किया गया है, वहीं अधिक्षक डॉक्टर अखिलेश यादव ने कहा कि, प्रसव के लिए सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध है, नगर के लोग आज से ही प्रसव के लिए सेवा का लाभ उठा सकते है।
वही उद्घाटन करने के पश्चात सभी एनम, संगिनी और आशाओं को निर्देश दिया कि आज से प्रसव कार्य शुरू कर दें।
इस मौके पर एनम उर्मिला, संगिनी बबिता जायसवाल, आशा विद्या देवी, सरोज, धनावती, बिन्दु, शकुंतला, सुनीता, अनिता, राकेश गौतम आदि की उपस्थिति रही।
Post a Comment