अंबेडकर क्रू ने मनाया 74वां गणतंत्र दिवस, फहराया राष्ट्रीय ध्वज
संवाददाता रणजीत जीनगर
बांदीकुई :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बांदीकुई के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्वतंत्र रोवर क्रू के तत्वाधान में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह कोर्ट तिराहा स्थित अम्बेडकर सर्किल पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर रोवर स्काउट्स द्वारा माल्यार्पण किया व ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया |
पूर्व पार्षद जारवाल ने रोवर्स को जानकारी देते हुए बताया कि आज 26 जनवरी 1950 को प्रारूप समिति के अध्यक्ष बाबा साहब की कड़ी मेहनत के उपरान्त भारतीय संविधान को पूर्ण रूप से भारत सरकार द्वारा लागू किया गया ।
इस दौरान रोवर स्काउट लीडर राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा, रोवरमेट नितेश कुमार मीणा, भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, आरती महावर, मुनेश मेहरा, जीतूराम बैरवा, कविता महावर, सचिन बैरवा, उमा महावर, निपुण रोवर सूरज सैनी, राकेश प्रजापत, दीपक कुमार बैरवा, खेमराज सैनी, रेंजर निर्मल बैरवा, विनोद सैनी, वीरेन्द्र बंजारा, पंकज जांगिड़ और सौरभ बैरवा आदि रोवर्स मौजद रहे |
Post a Comment