सोनौली में भब्य रूप से हुआ "गजानन म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो" का उद्घाटन, चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा ने रिबन काट कर किया उद्घाटन
सोनौली महराजगंज।
संवाददाता-असलम खान
संगीत जगत में अपनी छाप बनाने के लिए बेताब गायकों के जरूरत को देखते हुवे आदर्श नगर पंचायत सोनौली के दो युवाओं के अथक प्रयास से म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो की नींव रखी, इसी क्रम में 27 जनवरी को देर शाम भारत नेपाल बॉर्डर पर नगर के वार्ड संख्या 12 घनश्याम नगर में वरिष्ठ समाजसेवी एवं बसपा चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के हाथों गजानन म्यूजिक स्टूडियो का लोकार्पण किया गया।
जानकारी देते चले कि, फ़िल्म और संगीत की दुनिया मे अपनी पकड़ और पहचान बनाने की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए नौजवानों को आ रही परेशानी को देखते हुवे बादल धारियां और बृजेश पांडेय ने सोनौली में एक बहुत ही बेहतरीन पहल करते हुवे नगर में म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो की नींव रखते हुवे गायकों को बॉर्डर पर ही संगीत से जुड़ी सभी सुविधाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य बनाया है।
बताते चले कि, पहले गायकों को गोरखपुर और दिल्ली भटकना पड़ता था, मगर अब सोनौली में स्टूडियो खुलने से क्षेत्रीय भारतीय को ही नही बल्कि नेपाल के गायकों को भी सहूलियत मिलेगा, स्टूडियो उद्घाटन करते हुवे दीपक बाबा ने कहा कि, नगर के युवा अब इतिहास रच रहे है जो नगर के लिए सौभाग्य की बात है।
गजानन म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो के निर्माता बादल धारियां, निर्देशक बृजेश पांडेय है, इस दौरान फ़िल्म और एलबम निर्माण की क्षेत्र में सक्रिय स्वाथम फ़िल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर उमाकान्त मद्धेशिया, एक्टर सरफुद्दीन खान, नगर के सबरे आलम, विकाश मिश्रा, बरखू निषाद, राजकुमार, शैलेन्द्र पासवान, सूरज जायसवाल, रविन्द्र, सन्नी मद्धेशिया, सन्नी गुप्ता, रमेश चन्द्र त्रिपाठी, राजू कुमार, रजनीश जायसवाल, फैयाज सिद्दीकी आदि की उपस्थिति रही।
Post a Comment