74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय श्याम काट में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ध्वजारोहण किया
आज 74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर नौतनवा विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय श्याम काट में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वशिष्ठ मद्देशिया ने ध्वजारोहण किया।
संवाददाता-असलम खान
सोनौली महराजगंज
इस अवसर पर सोनौली नगर पंचायत निवासी जयसिंह जी के द्वारा बच्चों हेतु खेल सामग्री और टीएलएम विद्यालय को अनुदान स्वरूप भेट किया गया। पूर्व में उनके द्वारा विद्यालय के सहयोग में पंखा और बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार वितरण किया जा चुका है । समय समय पर विद्यालय परिवार को उनका सहयोग प्राप्त होता रहता है। उनके अलावा विद्यालय परिवार को श्री संजय चोखनी जी सुरेश मोदनवाल जी संतोष मद्देशीय जी का निरंतर राष्ट्रीय पर्वों पर सहयोग प्राप्त होता रहता है। जिन लोगो के प्रति विद्यालय के समस्त परिवार के द्वारा कृतज्ञता जाहिर कर धन्यवाद दिया गया।
आज ध्वजारोहण उपरांत बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद उन्हें पुरस्कार वितरित कर हौसला अफजाई किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के सहयोगी स्टाफ इंचार्ज मुर्सलीन खान जी शिक्षा मित्र आनन्द मनी त्रिपाठी सहायक अध्यापक उमेश चंद जी गौतम जी सहित आगनवाड़ी कार्यकत्री संध्या पांडे राम वृक्ष प्रसाद जी तिहुल जी सत्येश मणि जी मनीष जी शिवशंकर जी विजय पांडे जी महेंद्र जी प्रदीप जी सहित तमाम ग्रामीण और अभिभावक उपस्थित रहे।
Post a Comment