नेपाल के पोखरा में यति विमान का दुर्घटना ग्रस्त: सवार 72 लोगो मे से 45 के शव मिले, 4 भारतीय नागरिक भी विमान में यात्रा कर रहे थे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपाल के पोखरा में यति विमान का दुर्घटना ग्रस्त: सवार 72 लोगो मे से 45 के शव मिले, 4 भारतीय नागरिक भी विमान में यात्रा कर रहे थे




 काठमांडू। पोखरा में हुए विमान हादसे में फंसे 45 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं.

यति एयरलाइंस-एन एएनसी एटीआर, जो काठमांडू से पोखरा के लिए 68 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों के साथ उड़ान भर रही थी, विमान में 4 भारतीय नागरिक सवार थे, रविवार सुबह सेती डोवन में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, दोपहर के 1:30 बजे तक 45 शवों को दुर्घटनास्थल से निकाल लिया गया था। वही सुरक्षा बको द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी बताया जा रहा। जहाज पुराने हवाई अड्डे के पीछे सेटी नदी डोभान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मिले खबर के मुताबिक यति एयरलाइंस के विमान में चालक दल के 4 सदस्यों सहित कुल 72 लोग सवार थे। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि 72 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


10:33 बजे काठमांडू से पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान सेती नदी के घाट में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एएनसी एटीआर 72 को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे।

हादसे के बाद जहाज में आग लग गई। खबर लिखे जाने तक बचावकर्मी घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.