सड़क दुघर्टना में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, चालक फरार
क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान व सुनिल कुमार की रिपोर्ट
तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ने बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, अस्पताल ले जाते समय युवक की हुई मौत।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को देर रात कोल्हुई -लोटन मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही स्कारपियों ने बाइक सवार कन्हैया मणि त्रिपाठी पुत्र बद्री विशाल त्रिपाठी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बाभनी बुजुर्ग थाना कोल्हुई को सामने से टक्कर मार दिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
लोगों की मदद से उसे सीएचसी लक्ष्मीपुर लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी कोल्हुई महेंद्र यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया। स्कार्पियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।
Post a Comment