Sonauli City: सामान्य सीट को लेकर बसपा चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के सैकड़ो समर्थकों ने नगर में निकाला जुलूस - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli City: सामान्य सीट को लेकर बसपा चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के सैकड़ो समर्थकों ने नगर में निकाला जुलूस




प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली/महराजगंज।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली में जैसे ही चेयरमैन पद  अनारक्षित होने का खबर ए आम हुआ, वैसे ही दीपक बाबा के समर्थकों ने नगर में पटाखें फोड़ कर अपना खुशी जाहिर करते हुवे नगर में भ्रमण किया।


इस खुशी के मौके पर दीपक बाबा के सैकड़ो समर्थकों के बीच एसएसबी रोड पर स्थित चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के जनसंपर्क कैम्प कार्यालय का शुभारंभ भी किया।


बताते चले कि आदर्श नगर पंचायत सीट को लेकर बनी संसय से जैसे ही पर्दा हटा तो वरिष्ठ बसपा नेता व बसपा चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा से मिलने वालों का तांता लग गया, सर्वप्रथम दीपक बाबा को बसपा के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र राव ने मिठाई खिला कर अग्रिम जीत की बधाई दी।


इसी क्रम में दीपक बाबा ने नगर में स्थित रामजानकी मन्दिर पहुच प्रभु श्रीराम व माता सीता का दर्शन कर बाबा शिवनारायण दास जी महाराज से आशिर्वाद लिया। जिसके बाद अपने कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया।

जानकारी देते चले कि, आरक्षण में देरी से कई चेयरमैन प्रत्याशियों का मनोबल धीरे धीरे टूटता जा रहा था, वही दीपक बाबा लगातार नगर में जनसंपर्क विश्वास के साथ तेज करते जा रहे थे। जैसे ही आरक्षण की अधिकारिक सूचना मिली तो जिलाध्यक्ष ने सबसे पहले दीपक बाबा को बधाई दी।

इसी क्रम में अब नगर में पूरे दमखम के साथ दीपक बाबा ने निकाय चुनाव की बिगुल बजा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.