आठवां लुम्बिनी राष्ट्रीय महोत्सव में भारतीय पर्यटको एवं छात्रों को मिलेगी विशेष सुविधा
☔मेला से लुम्बिनी जाने वालो के लिए विशेष वाहनों की फ्री सुविधा
☔आठवां औद्योगिक व्यापार मेला की तैयारी पूर्ण 9 दिसम्बर से 19 दिसंबर तक चलेगा मेला
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
भैरहवा नेपाल।
आठवाँ लुम्बिनी राष्ट्रीय महोत्सव औद्योगिक व्यापार मेला को नेपाल के साथ ही पड़ोसी व मित्र राष्ट्र भारत मे एक अलग पहचान बनाने को लेकर सोमवार को दोपहर भैरहवा के मेला स्थल स्थित सचिवालय में एक प्रेस वार्ता हुई जिसमें भारतीय पर्यटको को विशेष सुविधा देते हुए सोनौली सरहद के भंसार कार्यालय पर मेला आने वाले भारतीय पर्यटको को अलग काउंटर और पाँच मिनट में वाहनों की सुविधा के साथ मेला परिसर से लुम्बिनी जाने के लिए फ्री वाहन की सुविधा दी जाएगी।
उक्त बातें महोत्सव प्रचार प्रसार संयोजक कृष्ण प्रसाद धिमिरे ने बताया कि दस दिवसीय मेला आयोजन में यह 9 दिसम्बर से 19 दिसंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा जिसमे टिकट के लिए फैमली पैकेज सहित भारतीय एवं नेपाली छात्रों को विशेष रूप से छूट प्रदान की जाएगी। बच्चो एवं के मनोरंजन के साथ 250 स्टाल लगाए गए है।
मूल सयोजक अध्यक्ष कुलप्रसाद न्योपने ने कहा कि अभी तक ऐसे आयोजनों में भारत के गोरखपुर तक के पर्यटको की उपस्थिति रही है उन्होंने कहा कि भारतीय पर्यटको की उपस्थिति को देखते हुवे विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी साथ ही कहा पूरी तैयारी हो चुकी है। मेले को सफल बनाने में भारतीय पर्यटको का बहुत योगदान रहा है। मेले में कृषि, नेपाल के पहाड़ों की जड़ीबूटी, कपड़ा, जुटा, आटो, होटल मैनेजमेंट स्थानीय उधोग के समान कम मूल्य पर मिलेंगे।
इसकी सफलता के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। वही मेला परिसर में ही भारत और नेपाल के पहलवानों के बीच दंगल प्रतियोगिता भी आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान ठाकुर प्रसाद श्रेष्ठ, महासचिव विजय पांडेय, सन्दीप अग्रवाल, मधूपंथी, गौरव श्रेष्ठ, जीवलाल आर्याल, गोपाल प्रसाद, हरीश सेठिया, यमकला न्योपाने, प्रकृतिक न्योपने सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment