GST छापेमारी के विरोध में उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिला इकाई ने जताई नाराजगी, दिया ज्ञापन
नौतनवा महराजगंज।
व्यापारियों के हितों को लेकर लड़ाई लड़ने वाले प्रदेश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी के नेतृत्व में व्यापारियों ने नौतनवा तहसीलदार को जीएसटी टीम के छापेमारी के विरोध में आज ज्ञापन दिया।
जीएसटी के विरोध में माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम वित्त मंत्री जी के नाम उत्तर प्रदेश शासन मंत्री जी के नाम से व्यापार मंडल सोनौली नगर इकाई अजय सिंह ने तहसीलदार नौतनवा को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने कहा कि जीएसटी टीम के छापेमारी से छोटे मझोले व्यापारी पूरी तरह से त्रस्त हो गया है, व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो गई है, इस तरह से व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष राजा वर्मा, मनोज अग्रवाल, सचिन जयसवाल, किशन खेतान, गणेश मद्धेशिया, अतुल जायसवाल, प्रताप मद्धेशिया, रुपेश अग्रवाल, जज अग्रवाल, सुभाष जायसवाल सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
Post a Comment