स्वेटर पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे, 125 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्वेटर पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे, 125 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित



संवाददाता रणजीत जीनगर
सरूपगंज:- पीईईओ नितोड़ा अधिन विद्यालय राप्रावि वावरली में NTC वेंचर की तरफ से 125 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए।
संस्था प्रधान मानाराम देवासी ने बताया कि आज विद्यालय में समाज सेवी बाबुभाई बंसल, ललीता देवी बंसल, अशोक भाई बंसल  के सहयोग से  विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम में स्वेटर पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान छा गई।
कार्यक्रम में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अभय सिंह जी ने बताया कि इन्हीं भामाशाहों के द्वारा सम्पूर्ण पीईईओ क्षेत्र में स्वेटर वितरित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में स्टाफ साथी तेजाराम देवासी, उषा कुमारी का सहयोग रहा।
NTC वेंचर के द्वारा कुछ समय पूर्व ही विद्युत कनेक्शन हेतु डिमांड राशि जमा करवाई थी। जिससे 21 साल बाद विद्यालय में विद्युत कनेक्शन संभव हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.