सहायक चकबन्दी अधिकारी के पद पर श्रवण कुमार पाणडेय का हुआ चयन
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बरगदवा अयोध्या निवासी श्रवण कुमार पाण्डेय पुत्र शंभू शरण पाण्डेय का उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा संचालित परीक्षा में सहायक चकबंदी अधिकारी के पद पर चयन हुआ है, इनके चयन पर लोगों ने खुशी का इजहार किया, इनके सफलता पर गांव में खुशी का माहौल है,
श्रवण कुमार पाण्डेय शुरू से ही मेधावी थे अपनी लगन और परिश्रम के बल पर इन्होंने यह सफलता प्राप्त कर गांव के साथ साथ पूरे जिले का मान बढ़ाया है।
हाईस्कूल महात्मा बुद्ध इण्टर कालेज अड्डा बाजार से इण्टर नौतनवा इण्टर कालेज से और बी टेक आई टी सेक्टर गीड़ा से उत्तीर्ण किया । एक सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले श्री पाण्डेय के पिता शंभू शरण पांडेय अड्डा बाज़ार स्थित महात्मा बुद्ध इण्टर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हुए हैं , इनके बड़े भाई पवन कुमार पाण्डेय गोरखपुर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
इनके सफलता पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ,जिलापंचायत सदस्य जमीउल्लाह, अनवर अहमद, रानू पाण्डेय, प्रधानाचार्य दयानंद सिंह,विपिन चंद्र पटेल ,तुफैल अहमद ,साबिर अख्तर,भानु प्रताप सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी कृष्ण नारायण शर्मा,अमित उपाध्याय , मोहम्मद अखलद राजकुमार पटेल, मकसूद अहमद खान ,गिरजेश पाण्डेय, मोहम्मद शकील अहमद,वृहस्पति चौबे,पिंकू त्रिपाठी,अमरेश त्रिपाठी, आदि ने बधाई दीं।
Post a Comment