सोनौली: महान कर्म योगी, सत्पुरुष देकर राष्ट्र को समर्पित करने वाली माता हीराबेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
पूरा देश हुआ शोकाकुल, जगह जगह मनाई गई श्रद्धांजलि सभा
आदर्श नगर पंचायत सोनौली चेयरमैन पद के प्रत्याशी युवा नेता व भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य संजीव जायसवाल के अगुवाई में नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के माता हीराबेन जी के चित्र पर उपस्थित सभी लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुवे श्रद्धांजलि दी, पुष्पांजलि अर्पित करते हुवे संजीव जायसवाल भावविभोर हो गए। उक्त अवसर पर सभी ने दो मिनट का मौन धारण करते हुवे मृतात्मा को सुखधाम में शान्ति प्रदान करने का ईश्वर से प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से रामजानकी मंदिर के महंत बाबा शिवनारायण दास जी महाराज, मधुर सिंह, विशुनदेव चौरसिया, मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, आईटी सेल एवं वार्ड संख्या 12 से सभासद प्रत्याशी धर्मेद्र जायसवाल, वार्ड संख्या 11 से सभासद प्रत्याशी रवि वर्मा, वार्ड संख्या 10 से सभासद प्रत्याशी रमाकांत मद्धेशिया, कृष्णा जायसवाल, मनोज जायसवाल, व्यापार मंडल प्रतिनिधि युवा नगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल,आदि उपस्थित रहे
Post a Comment