Sonauli: निकाय चुनाव को लेकर बसपा का महाबैठक सम्पन्न, मुख्य अतिथि रहे संतोष कुमार जिज्ञासु - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli: निकाय चुनाव को लेकर बसपा का महाबैठक सम्पन्न, मुख्य अतिथि रहे संतोष कुमार जिज्ञासु



प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली/महराजगंज।

नगर निकाय चुनाव की तैयारी अब अपने अंतिम पड़ाव पर हो चली है, ऐसे में बसपा मण्डल और जिला हाई कमान ने आदर्श नगर पंचायत सोनौली से चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा को विजयी बनाने के लिए आदर्श नगर पंचायत सोनौली में एक महाबैठक का आवाह्न किया, बैठक में नगर के विभिन्न वार्डो से करीब 500 लोगो की शानदार उपस्थिति रही।



बैठक में चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा ने जनता के हितों को लेकर, नगर की विकाश को लेकर अपनी मंशा व्या की, इसी के साथ बसपा नेताओ ने अपनी बात रखते हुवे कहा कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली के धरती का यह लाल पिछले निकाय चुनाव से अब तक आप सब के बीच लगातार उपस्थिति दर्ज कराई है, बसपा नेताओ ने कहा कि, जनता के कदम से कमद मिलाकर चलने वाला अगर कोई है, तो वह सिर्फ दीपक बाबा है, जनता के सुख दुःख का कोई साथी है, तो वह सिर्फ दीपक बाबा है।

बताते चले कि नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर बसपा आलाकमान के दिशानिर्देश में मण्डल इकाई की अगुवाई में आज आदर्श नगर पंचायत सोनौली के एक मैरिज हाल में बैठक आहूत की, जिसमे नगर के 14 वार्डो से करीब 500 लोगो ने अपनी शानदार उपस्थिति दिखाई।

बैठक के मुख्य अतिथि मण्डल जोन इंचार्ज गोरखपुर मण्डल, संतोष कुमार जिज्ञासु रहे, जबकि बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष महराजगंज विरेन्द्र कुमार राय ने किया, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डल जोन इंचार्ज कमलेश गौतम, सदस्य जिला पंचायत रामानुज मौर्या, जिला कोषाध्यक्ष नदीम अहमद अब्बासी रहे। वही मंच साझा करने में जिला सचिव जितेन्द्र गौतम, विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व अध्यक्ष भीमचंद गौतम, उपाध्यक्ष विनय मिश्रा, महासचिव सतीष पटेल, कोषाध्यक्ष नजरुल्लाह खान सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारियों की भूमिका शानदार रही।

इस बैठक में विकाश मिश्रा, राजकुमार जायसवाल, सज्जाद अली, सबरे आलम, शब्बीर अली, महादेव सिंह,रिंकू मिश्रा, अमित पांडेय, भोला खान, गोबिंद निषाद, वाशिम शेख, कैलाश मणि, विजय पासवान सहित सैकड़ों समर्थकों की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.