द्वितीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

द्वितीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन



संवाददाता रणजीत जीनगर
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सांचौर के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय द्वितीय  तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेश्वरपुरा सांचौर में आयोजित किया गया, समापन समारोह के मुख्य अतिथि रामस्वरूप जोहर तहसीलदार सांचौर एवं अध्यक्षता एम. आर. वर्मा सीओ स्काउट जालौर ने की इस अवसर पर वर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन से जुड़ने से बालक बालिकाओं में अनुशासन, सेवा भावना, कर्तव्य निष्ठा आदि गुणों का समावेश होता है, उन्होंने कहा कि 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी रोहट पाली में 4 से 10 जनवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी जिसमें आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया, और उन्होंने कहा कि जालौर जिले से 200 स्काउट और 100 गाइड एवं  8 सदस्यों का दल कूल 308 स्काउट गाइड सम्मिलित होंगे, जिसकी तैयारियां ग्रुप स्तर पर आयोजित की जा रही है, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री मंगलाराम खोकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चितलवाना, श्री पूनमचंद विश्नोई एसीवीओ सांचौर और भंवरलाल विश्नोई सीवीईओ सरनाऊ विशिष्ट अतिथि थे, कार्यक्रम का संचालन स्थानीय संघ सांचौर के सचिव लादूराम भादू ने किया, स्थानीय ग्राम वासियों  भामाशाह  का और शिविर में उपस्थित स्काउटर गाइडर का स्थानीय संघ सांचौर की ओर से स्मृति चिन्ह एवं स्कार्फ द्वारा स्वागत किया गया, प्रधानाध्यापक पोकरा राम विश्नोई ने सभी स्काउट गाइड की व्यवस्था की जो सराहनीय थी, इस शिविर में 29 विद्यालयों से 263 स्काउट गाइड ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, शिविर का संचालन धीराराम पुरोहित एवं मंजीराम राणा ने किया इस अवसर पर उदय राम खिलेरी सचिव स्थानीय संघ चितलवाना एवं विद्यालयों से पधारे अन्य स्काउटर गाइडर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.