जिला प्रशासन तथा नगर परिषद ने बाल दिवस का आयोजन किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिला प्रशासन तथा नगर परिषद ने बाल दिवस का आयोजन किया



संवाददाता रणजीत जीनगर
 सिरोही -जिला प्रशासन सिरोही तथा नगर परिषद ने बाल दिवस का आयोजन किया ।प्रातः 9:00 अहिंसा सर्कल से रैली निकाली गई । रैली को हरी झंडी सभापति महेंद्र कुमार मेवाड़ा तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ टी. सुमंगला ने दिखाई ।रैली अंहिसा सर्किल , पैलेस रोड ,पुराना सिनेमा गली रोड , सरजावा गेट , मुख्य बाजार से होते हुये नगर परिषद् पहुंची ।रैली कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सीमा खेतान, तहसीलदार सुनीता सारण, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा भंवर सिंह , जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय श्रीमती गंगा कलावंत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हीरालाल माली ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नरेश परमार, समग्र शिक्षा के मूल शंकर मेघवाल ,बाल मंदिर की प्रधानाचार्य श्रीमती इंदिरा चौहान, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही के उप प्रधानाचार्य दिलीप सिंह सिंदल स्काउट मास्टर गोपाल सिंह राव, शारीरिक शिक्षा के लहरा राम ,नगाराम ,कपुराराम ,शिक्षा विभाग के वीरेंद्रसिंह भाटी ,रामावतार वर्मा , पुष्पा सिंदल ,अनुपमा राठौर, विद्या कुमारी ,सविता शर्मा, राजबाला गुर्जर ,भाग्यश्री चारण ,शैतान सिंह दहिया ,सुरेश कुमार माली ,शहर के सरकारी विद्यालय बाल मंदिर, बालिका विद्यालय ,सर केएम ,पुराना भवन ,नवीन भवन,भाटकडा के बालक बालिकाएं उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.