स्काउट गाइड नेहरू जयंती मनाई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्काउट गाइड नेहरू जयंती मनाई



संवाददाता रणजीत जीनगर

राजसमंद-  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद पर 14 से 16 नवंबर तक आयोजित किये जा रहे राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड अभिशंषा शिविर में बाल दिवस के अवसर पर पं. जवाहर लाल नेहरू की तश्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई, एवं पंडित नेहरू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर संभागियों को वार्ता देकर जानकारी दी गई। सी.ओ. स्काउट छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर में 105 स्काउट व 38 गाइड भाग ले रही हैं।

स्काउट शिविर का संचालन राकेश टाक सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) व गाइड शिविर का संचालन श्रीमती शीला पोखरना सहायक लीडर ट्रेनर (गाइड) कर रही है। शिविर में प्रवेश से लेकर राज्य पुरस्कार तक के पाठ्यक्रम की लिखित, मौखिक, व्यवहारिक परीक्षाएं ली जा रही है, साथ ही स्काउट गाइड द्वारा लिये गए दक्षता बैजों की लॉगबुक की जांच आदि की जा रही है।

शिविर में अरुण पालीवाल, रामसिंह चौहान, हेमसिंह चौहान, विक्रम सिंह शेखावत, प्रेमसिंह राणावत, अहमद अली, रोशनलाल रेगर, प्रेमराज मीणा, रंजना कुमावत, कुमुद बागोरा, कलावती शर्मा  आदि सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर गणेश राम बुनकर, राधेश्याम राणा आदि भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.