सोनौली बॉर्डर: दिन दहाड़े तस्करी, बॉर्डर पर अवैध रूप से तस्करों के द्वारा नेपाल भेजी जा रही प्रतिबंधित गेहूँ, नेशनल हाइवे 24 पर कैमरे में हुई कैद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली बॉर्डर: दिन दहाड़े तस्करी, बॉर्डर पर अवैध रूप से तस्करों के द्वारा नेपाल भेजी जा रही प्रतिबंधित गेहूँ, नेशनल हाइवे 24 पर कैमरे में हुई कैद

भारत नेपाल को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज

सरहदी कस्बा सोनौली में तस्करी पर नकेल कसने में स्थानीय प्रशासन के छूट रहे पसीने, क्योकि सुरक्षा एजेंसियां डाल डाल तो तस्कर चल रहे पात पात की तर्ज पर। सीमा पर कड़ी सुरक्षा के बावजूद सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने में माहिर सरहदी तस्कर माफिया गैंग हर पैतरा अपना रहा है।

भारत नेपाल को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2

अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली में तस्करों ने दिन के उजाले में तस्करी को अंजाम देना शुरू कर दिया है, आज सुबह करीब 8:30 बजे से ही नगर के मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे 24 के पटरी पर गेहूँ की गट्ठरों को वाहनों से उतारा गया, जिसे साइकिल कैरियर एवं अन्य साधनों से नेपाल भिजवाने लगे। तस्करों का यह खेल 9:45 तक चला। यही नही बल्कि मुख्य मार्ग से जुड़े व नेपाल बॉर्डर के बेहद करीब मार्गो में भी गेहूँ गट्ठरों को गिराया गया।

रामजानकी चौक गली

देखते ही देखते सैकड़ो बोरी गेहूं के गट्ठरों को साइकिल और रिक्से के द्वारा नेपाल स्थित गंतव्य तक पहुचाने में तस्करों का गैंग लग गया। सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ कि, यह गेहूं कोल्हुई, बाबू पैसिया, फरेंदा एवं बृजमनगंज के तरफ से आ रही है।
रिक्से से गंतब्य तक ले जाते समय

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत सोनौली की तस्कर माफिया गैंग की सरगना चाची के देख रेख में यह गोरखधंधा सरहद पर चल रहा है। सूत्रों यह भी से जानकारी मिली है कि, गेहूं की तस्करी में संलिप्त सभी लोग नगर से बाहर के लोग है, जिन्हें कोई जानता या पहचानता नही है। जिससे यह सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब होते है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.