Facebook_twitter wall: एक माता-पिता बेटा होने की खुशी मनाए या फेसबुक पर बिटिया बनने का गम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Facebook_twitter wall: एक माता-पिता बेटा होने की खुशी मनाए या फेसबुक पर बिटिया बनने का गम




फेसबुक वॉल से...

सोशल मीडिया facebook ट्विटर पर आजकल हर वर्ग के लोग अपना फर्जी id बनाएं हुवे है। जो महिलाओं के एकाउंट्स व स्टेटस पर अपनी पैनी नजर जमाएं हुवे है। इन फर्जी फेक एकाउंट में सबसे आगे पुरूष है, यह पुरुष युवा वर्ग के 18 से 30 वर्ष के है, जो सोशल मीडिया पर देर रात तक सक्रिय रहते है। इनका टाइमिंग लगभग रोजाना रात के 11 बजे से 3 बजे के बीच सक्रिय रहते है।

हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ प्रथम 24 न्यूज़ के सर्वे में यह खुलासा हुआ कि 100 फेसबुक खातों में से सिर्फ 5 से 10 खाते ही सही है, बाकी के 90 से 95 खातों के संचालक युवा पुरूष है। प्रथम 24 न्यूज़ के सर्वे में यह भी खुलासा हुआ कि कई पुरुषों ने अपने लड़की के आईडी से लकड़ो को जाल में फंसाने के बाद रुपयों की माग करते है, यह लोग कुछ दिन बात करने के बाद, सामने वाले से कहते है कि मुझे ईएमआई भरनी है, पगार अगले 5 तारीख को मिलेगा तो लौटा दूंगी, यह लड़के लड़की बन कर मोबाइल तक रिचार्ज तक करवाते है।


ट्विटर व फेसबुक ने पूरी दुनिया के जनसंपर्क की स्पीड को ही बड़ी तेजी से प्रभाव में ला दिया, वही सीधे साधे लोगो को ऑनलाइन ठगने का मामला भी बढ़ता ही जा रहा है। पहले बात कर लेते है इनके खुलासे को लेकर।

इस सच्चाई से पर्दा उठाने के लिए प्रथम 24 न्यूज़ टीम ने (एक महिला के नाम से एक आईडी बनाई जो अब बन्द कर दिया गया है) आईडी बनाया जिस पर एक दिन में करीब 300 से अधिक फ्रेंड्स रिक्वेस्ट आया जो अपने आप मे चौकाने वाला था, इस फ्रेंड्स रिक्वेस्ट में सबसे अधिक संख्या हालांकि पुरुषों के नाम से बनी आईडी से आई थी मगर दूसरे दिन लड़कियों के नाम से भी बहुत ज्यादा रिक्वेस्ट आया। प्रथम 24 न्यूज़ टीम ने कुल 250 महिलाओं के आईडी पर hi लिख कर संदेश भेजा, इस सच को जानने के लिए तो मैसेंजर पर करीब 95 फीसद रिप्लाई में खुद को boy लिख कर बताया, और कुछ लोगो द्वारा बताया गया कि उसकी कोई girlfriend नही है इसलिए इस तरह का आईडी बनाया गया है, जबकि कुछ लोगो ने बताया कि इस आईडी से वह अपने प्रेमिका से बात करता है। प्रथम 24 न्यूज़ के इस सर्वे में फेसबुक के जिन एकाउंट पर काम किया गया उनमें अधिकांश लोगों ने खुद को स्टूडेंट्स बताया, वही कुछ लोगो ने अपने को बेरोजगार व कामगार बताया।



ऐसा ही एक मामला नेपाल के युवक के साथ हुआ जब वह सोशल मीडिया का शिकार हो गया और लाखों रुपए बर्बाद कर दिया। हालांकि बाद में जब जांच पड़ताल हुई तो कई सनसनीखेज मामले सामने आए। ऐसा ना जाने कितने मामले भारत और नेपाल में आते है, लोग ठगी के शिकार होते है और मामला ठंढे बस्ते में चला जाता है।

हालांकि फेसबुक ट्विटर से आज कल फर्जी एकाउंट की लगातार खबर मिल रही है। इन एकाउंट की एक निष्पक्ष जांच हो जाये तो लोगो का मानसिक संतुलन ही नही देश के साथ एक साजिस भी सामने आ सकती है। सोशल मीडिया से खुलेआम सरकार विरोधी, धर्म विरोधी ताकते लाखो फर्जी खातों के साथ सक्रिय है। जिन पर अब भारत सरकार को संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करनी चाहिए।

क्रमश:

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.