बिजली बिल लोगो को पड़ रहा महंगा, विद्युत मीटर बढ़ा दो गुना
बॉर्डर स्पेशल हेडलाइन न्यूज़।
सोनौली/नौतनवा/महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली में बिजली आपूर्ति में हीलाहवाली की खबरे खूब चली, वही सितम्बर माह में लोगो के बीच दो से सात गुना बिजली मीटर रीडिंग की चर्चा ए आम हो गई है, वही इस सम्बंध में कोई भी जिम्मेदार जवाबदेही नही बन पा रहा है। नगर के कई लोगो ने बताया कि पिछले कई महीनों से बिजली के मीटर में यूनिट चार से सात गुना अधिक आ रहा है, जिससे जो बिल ₹200 का आता था वह अब ₹14 सौ से अधिक का आ रहा है।
नगर की जनता के लिए अब बिजली बिल जेब पर भारी पड़ रहा है, ऑनलाइन न्यूज़ एजेंसी "प्रथम मीडिया नेटवर्क" टीम ने इस विषय को लेकर जब नगर के उपभोक्ताओं से बात की तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए। जिसमे मीटर रीडिंग आसमान पर पहुच गया है, जिससे लोगो को सात गुना यूनिट का बिल भुगतान करने का रसीद पकड़ा दिया जा रहा है।
हर घर रौशन करने की मुहिम में सरकार योजनाएं ला रही है वही जिम्मेदार एक तरफ बिजली चोरी की रोकथाम के लिए लगातार विद्युत अभियंता विजिलेंस टीम छापेमारी कर रही है, तो वही दूसरी तरफ लोगो के घरों से बिजली कनेक्शन काट रहे है। कोरोना काल से लोग अभी उबर भी नही पाएं थे कि, सूखा की मार पड़ गई, ऊपर से बिजली बिल में भारी भरकम बिल पकड़ा दिया जा रहा है, जिससे लोग आहत हो रहे है।
अकेले सोनौली की बात की जाय तो इस नगर में विद्युत आपूर्ति सिर्फ खानापूर्ति के लिए मिल रही, जबकि मीटर लगातार चल रहा है, वही जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जू तक नही रेंग रहा है। बिजली बिल, कटौती व बिच्छेदन एवं जनता हितों को देखते हुवे भाजपा नेता व नगर पालिका नौतनवा चेयरमैन प्रत्याशी जितेन्द्र जायसवाल ने विद्युत अपर अभियंता से शिकायत किया है, वही सोनौली के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम जायसवाल व रवि वर्मा ने सांसद पंकज चौधरी से भी मुलाकात कर गुहार लगाई है।
बिजली व्यवस्था को लेकर बड़ी खबर जल्द, होंगे कई नकाबपोश बे-नकाब, काली कमाई के जरिए का होगा बड़ा खुलासा, कौन है जिम्मेदार- कालाबाजारी कारोबार का!
Post a Comment