टीकम चन्द्र बोहरा ने जंबूरी स्थल पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की ली बैठक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

टीकम चन्द्र बोहरा ने जंबूरी स्थल पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की ली बैठक



संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही:-भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी निमली ब्राह्मण रोहट पाली में 4 से 10 जनवरी 2023 तक होगी, बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट जोधपुर मंडल एवं प्रभारी जंबूरी सेल ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा जंबूरी स्थल पर किए जा रहे कार्यों की साप्ताहिक मॉनिटरिंग की जा रही है, आज श्रीमान टीकम चंद जी बोहरा आईएएस जंबूरी कोऑर्डिनेटर में जंबूरी स्थल पर आकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से बिंदुवार प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की, साथ ही जिन कार्यों में कई शिथिलता बरती जा रही है उन कार्यों को अति शीघ्र पूरा करने एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल टेलिफोनिक सूचना देकर निर्देशित किया, साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष भी व्यक्त किया इस अवसर पर मंगलेश चुंडावत सीओ ग्रामीण रोहट, मानवेंद्र सिंह भाटी सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर महिपाल सिंह तवर सीओ स्काउट शुरू छैल बिहारी शर्मा सीओ स्काउट राजसमंद गोविंद मीणा सीओ स्काउट पाली डिंपल दवे योर गाइड पाली धर्मेंद्र सिंह देवड़ा सहायक प्रशासनिक अधिकारी जयपुर रोवर सेवा शिविर में भाग ले रहे समस्त रोवर स्काउटर उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.