शास्त्री नगर वार्ड में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हज़रत मुहम्मद साहब का जन्म दिन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

शास्त्री नगर वार्ड में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हज़रत मुहम्मद साहब का जन्म दिन

सभासद प्रत्याशी संतलाल यादव ने मांगी, नगर व मुल्क में अमन व चैन की दुआ



युवराज जायसवाल।
सोनौली महराजगंज।

दुनियां को अमन शांति, इंसानियत का पैगाम देने वाले हजरत मुहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर ईदे मिलादुन्नबी का जलूस निकला, जिसका जगह जगह स्वागत किया गया, और बच्चों में मिठाईयां बांटी गईं, हजूर सो० के शान में नातेपाक़ पढ़ा गया और मुल्क में अमन-चैन व शांति की दुआ भी मांगी गयी।

इस मौके पर नगर पंचायत सोनौली के शास्त्री नगर वार्ड नम्बर 3 के सभासद प्रत्याशी संतलाल यादव ने बताया कि जुलूस का कारवा पिपरहिया गांव से चल कर सियरहिया से श्यामकाठ होते हुवे सोनौली के जुलूस में मिल गया।

इस मौके पर नगर के गणमान्य लोगों व बच्चों ने बढ़ चढ़ कर जुलूस में हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.