चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के करकमलों द्वारा सिद्धिपूरम मोहल्ला का नाम करण सम्पन्न, बना चर्चा का विषय
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के काली मंदिर वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में कल शाम को माता भक्तों ने भंडारा का आयोजन किया, उक्त भंडारे में कई चेयरमैन प्रत्याशियों ने शिरकत की, वही जनता ने उक्त मुहल्ले के नाम करण का आयोजन भी बना रखा था व भंडारा स्थल गेट पर ही सिद्धिपूरम मोहल्ला का बैनर भी लगाया गया था, इस मौके पर जैसे ही चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा पहुचे तो मुहल्ले के लोगो ने दीपक बाबा से अपील की कि, उक्त मुहल्ले का नाम करण कर भंडारा स्थल में प्रवेश करें।
मिली जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को माता काली मंदिर के वार्षिकोत्सव को बढ़े ही धूमधाम से मनाया गया था, जिसके उपलक्ष्य में लोगो ने 10 अक्टूबर को शाम एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया, इस मौके पर वार्ड वाशियों ने दीपक बाबा को एक ऐसा अनमोल मौका प्रदान किया जो किसी चेयरमैन प्रत्याशी को अभी तक नही मिला।
वार्ड नम्बर 11 में लोगो से जनसंपर्क करते हुवे दीपक बाबा |
भंडारे में पहुचे दीपक बाबा को लोगो ने घेरते हुवे अपील किया कि बिहारी मुहल्ले के नाम से नगर पंचायत सोनौली में प्रख्यात मुहल्ले का नाम करण करे। वही जनता के बीच इतना प्यार पा कर दीपक बाबा भावुक हो गए और बोले कि आप सब के प्यार और माता के आशिर्वाद से अब से इस मुहल्ले को सिद्धिपूरम मोहल्ला के नाम से जाना जाएगा। वही चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के द्वारा सिद्धिपूरम मोहल्ला के नाम करण का मौका मिलने की चर्चा ए आम पूरे नगर में होने लगी है।
बताते चले कि पूर्व में वार्ड नम्बर 11 वाल्मीकि नगर के इस मुहल्ले को बिहारी मुहल्ला के नाम से जाना जाता रहा है, मगर अब इस मुहल्ले के नाम करण हो जाने से अब इस मुहल्ले को सिद्धिपूरम मोहल्ला कहा जायेगा। इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित लोग साक्षी बने।
वार्ड नम्बर 11 में बच्ची के जन्मदिन पर अपना आशिर्वाद देते दीपक बाबा |
इस मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्यों, वार्ड के सम्भ्रांत नागरिकों सहित नगर के कई चेयरमैन प्रत्याशी, सभासद प्रत्याशी सहित नगर के लोगों की उपस्थिति रही।
Post a Comment