फरेंदा कोतवाली के फरेंदा बुजुर्ग में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ डा0सनाउल्लाह खान की रिपोर्ट
जनपद महराजगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, युवक की हत्या की आशंका जतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा फरेंदा बुजुर्ग में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव घर के कमरे में पड़ा मिला। पीड़ित परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जतायी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही जुटी हुई है।
ग्रामीणों के मुताबिक मृत पाये गये युवक की पहचान जवाहिर पुत्र फूलचंद (उम्र 33 वर्ष) के रूप में की गई है।
ग्रामीणों के मुताबिक सुबह पड़ोसी जब जवाहिर को बुलाने गए तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। बार-बार बुलाने के बावजूद कोई जबाव न मिलने पर लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका जतायी और जवाहिर के परिजनों को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंचे युवक परिजनों ने भी दरवाजा खटखटाया और युवक को आवाज दी। लेकिन घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को खोला तो कमरे के अंदर जवाहिर मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जवाहिर घर में अकेला ही रहता था। पुलिस मामले को लेकर पूछताछ और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Post a Comment