निचलौल तहसीलदार वाचस्पति सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांव का लिया जायजा
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
राष्ट्र नेपाल के पहाड़ों व भारत के तराई क्षेत्र में लगातार कई दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश से नेपाल भारत से बहने वाली नारायणी गंडक नदी उफान पर है, जिससे बॉर्डर क्षेत्र के गांव गेडहवा,करमिसवा के कई टोले बाढ़ के पानी घर में घुसने से गांव के ग्रामीण भयभीत हैं, गेडहवा पुल पर बने बाढ़ राहत आश्रय में ग्रामीण बाल बच्चों सहित दिन व रात गुजार रहे हैं, वहीं तहसील प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है, पहाड़ों पर अनवरत हो रही बरसात से भारतीय क्षेत्र के सीमाई और नेपाल के तराई में तबाही मच गई है, तहसीलदार निचलौल वाचस्पति सिंह ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित गांव गेडहवा,करमिसवा में प्रशासन विषम परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों में जुटा हुआ है।
मौके पर हल्का लेखपाल की तैनाती कर दी गई है, बाढ़ राहत आश्रय में ग्रामीणों को खाने पीने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई जा रही है। इसी के साथ ग्राम प्रधान कनमिसवा नरसिंह यादव, गेडहवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, भेडिहारी ग्राम प्रधान दुष्यंत सिंह ने अपने अपने ग्राम सभा में बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद करने में लगे हुए हैं।
Post a Comment