वनवासी खेल प्रतियोगिता में कुंचौली ने मारी बाजी
संवाददाता रणजीत जीनगर
कुम्भलगढ़ -राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को सती के छापर केलवाड़ा में हुई सम्पन्न ।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली के शारीरिक शिक्षक राकेश टॉक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में खो खो खेल में 14 वर्ष आयु वर्ग की वनवासी क्षेत्र से 8 टिमों ने भाग लिया।
इस खेल प्रतियोगिता में कुंचौली टिम के दल प्रभारी दल्ला राम भील के दिशा निर्देशन में टिम ने कानफो की भागल,ढालेरो की भागल व खेड़ा मतारा की टिमों को परास्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कुंचौली टिम का नेतृत्व कुलदीप कुमार भील ने कीया।
टीम में गोपाल भील,किसन लाल भील,पदा राम भील, पुष्कर भील, हिम्मत भील,भावेश भील, गणेश लाल भील, रमेश भील, पुष्कर लाल भील व हिम्मत लाल भील ने भाग लिया।
राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रही कुंचौली की टीम प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में राजसमंद जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
Post a Comment