18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी की पूर्व तैयारियां - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी की पूर्व तैयारियां



 संवाददाता रणजीत जीनगर
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर पर 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी पूर्व तैयारी करवाई जा रही है, सीओ स्काउट एम. आर. वर्मा ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय भैं भैंसवाड़ा की गाइड द्वारा सोमवार को स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर लोक नृत्य की तैयारी करवाई गई, जो 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में मंडल द्वारा जालौर जिले को तैयारी हेतु निर्देश प्रदान किए गए हैं, वर्मा ने बताया कि 80 स्काउट गाइड पांच स्थानीय संघ से जिला मुख्यालय पर तैयारी हेतु आए हुए हैं, स्काउट गाइड को कपिल मुद्गल सहायक सचिव स्थानीय संघ जालौर, गजाराम स्काउटर स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सायला, प्रताप दास वैष्णव स्काउटर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तवाव, राज सिंह स्काउटर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदनवाड़ी, श्रीमती सीता सुंदेशा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सन सफाड़ा, प्रशिक्षण दे रहे हैं,

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.