लगातार भारी बारिश से एवं बाढ़ से जन जीवन अस्त व्यस्त - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लगातार भारी बारिश से एवं बाढ़ से जन जीवन अस्त व्यस्त



सुबाष यादव तहसील प्रभारी फरेंदा।

लगातार कई दिनों से भारी  एवं रूक रुक कर हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और इसी कारण क्षेत्र के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।
   ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है बाजारों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं हरी सब्जियों के लाले पड़े हुए हैं लोग महगों दामों में खरीदने को मजबूर हैं।कुछ क्षेत्रों में बाढ़ के कारण बाहर से सब्जियां भी नहीं आ पा रही है इस लिये समस्याएं बनी हुई है।
बृजमनगंज क्षेत्र के किनारे  घोंघी नदी जो कुछ जगह भारत से नेपाल रास्ट्र को अलग अलग करती है और कहीं महराजगंज जिले को सिद्धार्थनगर जिले से अलग करती है उसका लिंक नेपाल से होने के कारण उसका पानी उफान पर है ।नदी उफान पर होने के कारण बाहर का पानी नदी में जा पा रहा है जिससे क्षेत्र के निचले हिस्सों में जैसे रसोईयां, गुजरौलिया, मोहन गढ़, सरदौना गढ, सेमरहवा, बेलासपुर, शीतलपुर,बिचौवापुर, दौलतपुर, गंगाजोत,कठहवा, नौडिहवा आदि दर्जनों गाँव बाढ़ से प्रभावित हैं कुछ गांवों का संपर्क तो पूरी तरह टूट गया है।इनकी सहायता के लिए प्रसासन अभी कोसो दूर है।अगर पानी और बढ़ा और प्रशासन हीला हवाली की तो इन गाँवों की स्थिति और बिगड़ सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.